बिना हेलमेट पकड़े गए 100 लोगों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखा कर दी गयी सज़ा।
धनबाद(नेशनल टुडे लाइव).धनबाद ट्रैफिक पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट करीब सौ बाइक-स्कूटी सवार पकड़े गए।जो भी चालक बिना हेलमेट पकड़े गए।उन सभी लोगों को सजा के तौर पर दो घंटे की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को पूजा टाकीज मोड़ से की गई।अभियान में पुलिस के साथ परिवहन विभाग की टीम भी शामिल है। बिना हेलमेट पकड़े गए लोगों की फिल्म दिखाने के बाद काउंसिलिंग भी कराई जाएगी। इसके बाद जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया। सड़क सुरक्षा पर बनी फिल्म देखने के लिए सीसीआर में व्यवस्था भी की गई।यह काफी सराहनीय और अनोखा तरीका ट्रैफिक पुलिस ने अपनाया हैं।इससे पहले भी बिना हेलमेट पहनने वालों को कई तरह से चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता रहा हैं।पर,लोगों में इसका असर कितना असरदार होता हैं?यह देखने वाली बात होती।
-छायाकार संतोष कुमार यादव
-सरताज खान की रिपोर्ट
1,008 total views, 1 views today