बिल्डिंग बिहार समिट मैं भाग लेंगे पप्पू यादव क्लिक करें और जाने।
NTL पटना:- आज (03 अक्टूबर 2018) को जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद रविवार 7 अक्टूबर को अप्रवासी भारतीय द्वारा बैंगलोर में आयोजित बिल्डिंग बिहार समिट 2018 में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये जानकारी आज जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बिहार समिट 2018 में सांसद श्री यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और ‘बिहार के विकास को फिर से परिभाषित करने और निर्माण’ विषय पर व्याख्यान देंगे।
प्रेमचंद सिंह ने बताया कि बिल्डिंग बिहार समिट 2018 में व्याख्यन के लिए बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ सांसद पप्पू यादव का नाम सेलेक्ट किया था। इसके बाद ऑनलाइन सर्वे के अनुसार, व्याख्यान के लिए सांसद पप्पू यादव का नाम पहले नंबर पर रहा। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तीसरे नंबर पर सुशील मोदी का नाम आया।
उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बिहार समिट 2018 में श्री यादव को बुलाया जाना अपने आप में बड़ी बात है, जो यह दिखाता है कि जनहित में संघर्ष से लोगों के बीच सांसद पप्पू यादव की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। यही वजह है कि विरोधियों को परेशानी भी होती है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव देश के अकेले ऐसे सांसद हैं, जो अपने आवास पर बीमार लोगों के लिए सेवाश्रम चलाते हैं, जहां मरीजों के सारी सुविधाएं मुफ्त होती है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से लेकर फर्जी डॉक्टर, शिक्षा, रोजगार, अपराध आदि के खिलाफ सांसद के संघर्ष ने उन्हें लोगों के दिल में बिठा दिया है।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार।
नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार
389 total views, 1 views today