बिहारी रियासत और अब्दुल जब्बार से पुर्व पार्षद का फाइनल मुकाबला वार्ड NO 18 में क्लिक करे जाने पूरी खबर

NTL NEWS

हर खबर आप तक

धनबाद: वार्ड No 18 में चुनावी खेल शुरु पुर्व पार्षद से लेकर नए पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान, वार्ड NO 18 में जो इलाका पढ़ता है शमशेर नगर,रहमतगंज,इस्लामपुर, दास बस्ती और कूछ हिस्सा बायपास का भी पढ़ता है इस वार्ड में सभी धर्म के लोग रहते है और निगम का काफी पिछड़ा हुआ वार्ड है। इस वार्ड मे चुनाव में टक्कर देखने को मिल सकता है,वार्ड No 18 में कूछ ऐसे भी पार्षद प्रत्याशी है जो चुनाव में पेहली बार मैदान में उतरे है वो भी अपनी जीत के दाबे कर रहे है। अब्दुल जब्बार और रियासत बिहारी ये 3 पार्षद प्रत्याशी जिसका मुकाबला पुर्व पार्षद से है, बिहारी 2015 नगर निगम के चुनाव में दुसरा स्थान हाशिल कर सबको चौंका दिया था, आगामी नगर निगम चुनाव में बिहारी अपनी वार्ड की समस्याएं के लिए अवाज उठा रहे और उसका निदान कर रहे है, वही रियासत और अब्दुल जब्बार भी कोई कसर नही छोड रहे अपनी जीत की और बढ़ रहे, पुर्व पार्षद अपने कार्य को जनता के सामने रख रहे है हम ने 5 सालों वार्ड NO 18 में ये ये काम किया है एक बार फिर मौका दे वार्ड NO 18 में विकास की नहर बहा देगें।
अब ये देखना होगा जनता किसको अपना सरताज बनाती है आगामी चुनाव में पता चल जाएगा।

1,860 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *