बिहार की जेल में बंद लेडी गैंगस्टर पूजा पाठक हुई गर्भवती।

जब बात क्राइम की आती है तो कुछ भी हो सकता है जिसके बारे में हमने कल्पना भी नहीं की हो I अभी बिहार में एक नया मामला सामने आया है जिसमें बिहार की एक जेल में लेडी गैंगस्टर पूजा पाठक गर्भवती हो गई है I सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है कि कोई महिला कैदी जेल में गर्भवती कैसे हो सकती है लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।
2012 में अपने शौक को पूरा करने के लिए और इसकी लाइफ जीने के लिए पूजा पाठक लोगों को लूटती थी और उनके साथ में गलत काम करती थी I इसी दौरान 2014 में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया I

मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज के दिनों में पूजा सड़क किनारे खड़े होकर लोगों से लिफ्ट लेती थी और एक सुनसान जगह गाड़ी ले जाकर उनको बेहोश कर देती थी I इसके बाद पूजा उनसे पैसे और गाड़ी लूट लेती थी I इस दौरान उनका साथ मुकेश पाठक देते थे I साल 2014 में इन दोनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया I जेल में ही मुकेश पाठक और पूजा पाठक को आपस में प्यार हो गया और इसी साल इन दोनों ने जेल में ही शादी कर ली I

 


पूजा पाठक के गर्भवती होने का राज तब खुला जब इनको शिखरजी से मुजफ्फरपुर जेल में ट्रांसफर किया जा रहा था I तब उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और पता चला कि पूजा पाठक गर्भवती है I यह बात जानकर सभी लोग हैरान थे I अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है और पूजा पाठक को अच्छी सुविधाएं दी जा रही है.

 

3,470 total views, 1 views today

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *