बिहार की ये दो महिला सोशल मिडिया पर धूम मचा रही है क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
पटना: कहतें हैं ना हौसले बुलंद हो तोह इन्शान कूछ भी कर लेता है, आज में दो ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहा हूँ जो मूल्य रुप से बिहार के पटना से ताल्लुक रखती है,आज पुरा पटना सहित बिहार उन पर गर्व मेहसूस कर रहा है, ये दोनों महिला एक अच्छी मित्र भी है एक दुसरे की एक का नाम श्यम्ली साहू है दुसरे का नाम विनीता कुमारी है, आज के दौर में ये दोनों महिला इंटरनेट पर खुब धूम मचा रही है,उन दोनों के फैन्स सोशल मीडिया पर काफी हो गए है, हर विडियो पर कमेंट और लाइक की कतार गिरने लगती है, में आप को बताते चलू दोनों महिला शादीशुदा है उसके बावजूद ये दोनों महिला अपना टाईम निकाल कर अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर आती है आप भी समझ सकते शादी होने के बाद महिला की जिन्दगी बहुत चेंज हो जाती है, वो अपने पति पर निर्भर हो जाती है, यहाँ तक पहुँचे में उनके परिवार वालों का बहुत बड़ा योगदान है अगर वो साथ नही देते तोह ये लोग कूछ भी नही कर सकती, बिहार सहित पुरे भारत में इन दोनों के विडियो की तारिफ हो रही है, इनके विडियो देख कर आप के चहरे पर खुशी आने लगेगी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
21,080 total views, 1 views today