बिहार की राजधानी मैं रेल्वे का यह हाल क्लिक करे और जाने।
ये नजारा है पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर स्थित टिकट काउण्टर संख्या 6 और 7 की है। जहाँ कि निर्धारित समय रात्रि 8:00 तक खुला रहने की है। लेकिन समय पूर्व 07:30 बजे बंद हो जाती है।और कर्मियो को पूछने कहने के बाद टिकट मास्टर बोलते हैं , मैं जो कहुँगा वही सुनो और करो। आप इन तस्वीरों के माध्यम से देखें इन लम्बी कतारों को यात्रियों को कितनी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है इस परिस्थिती में कुछ लोगों की गाड़ियाँ निकल जाती है, तो कुछ लोग बगैर टिकट सफर करते हैं।आखिर कब तक रेल कर्मियो की मनमानी चलेगी। आखिर कब तक ये सिस्टम लापरवाह रहेगी।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585
1,314 total views, 1 views today