बीआईटी सिन्दरी में ब्लड डोनेशन व मधुमेह जाँच शिविर का किया गया आयोजन।

ब्लड डोनेशन एवं मधुमेह जाँच शिविर
लायन्स क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस और लियो क्लब ऑफ सिंदरी द्वारा बीआईटी सिंदरी कैम्पस में दो स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई ।

55 छात्राओ और 128 छात्रों ने रक्त दान किया।इन छात्रों में 48 छात्र ऐसे भी थे।जिन्होंने पहली बार रक्त दान किया ।

इस प्रोजेक्ट के चेयर पर्सन लायन सोमनाथ प्रुथी ने रक्त दान से पूर्व तथा पश्चात होने वाले एतिहात के संबंध में जानकारी दी ।

इस अवसर पर मधुमेह की जाँच भी की गई ।आधुनिक संदर्भ मे इस रोग से बचने तथा खान पान ,रहन सहन से संबंधित जानकारी लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस की अध्यक्षा लायन हेमा प्रुथी एवं लायन ऐपीजे सिंह ने दी ।

क्लब की ओर से सभी रक्तदाताओं को जूस , बिस्कुट, केला और सेब दिए गए ।

कैम्प को सफल बनाने में लायन जगदीश मूंदडा , लायन आर के सूद , लायन राकेश आनंद, लियो कुमार जलज, लियो सुमित कुमार, लियो आशिष, लियो प्रकाश, लियो ऋषभ, लियो अभिजीत,लियो निधि झा,लियो अदिश्री आदि ने अहम भूभिका निभाई

जलान अस्पताल से डाॅ• के• एम सहाय,सुदीप पांडेय,उत्तम कुमार सोरेन,मुहम्मद इस्माइल,मंजीत कुमार, अरिंजय सिन्हा मुन्ना रजत एवं उनकी टीम ने सुबह 9:30 से 3 बजे तक बड़े कायदे से रक्त लेकर जलान अस्पताल में भेजा। इन सब के आभारी हैं ।

700 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *