बीएड छात्र छात्राओं ने धनबाद स्टेशन परिसर में चलाया सफाई अभियान।
बीएड छात्रों ने धनबाद स्टेशन परिसर में चलाया सफाई अभियान।
धनबाद।शमसुल हक मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अंबोना के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को धनबाद स्टेशन परिसर में सफाई अभियान चलाया। छात्रों ने यह संदेश दिया कि दीपावली के अवसर में घर के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों की भी सफाई जरूरी है। छात्रों ने फूल गमला कूड़ेदान जगह-जगह लगाया।
कई जगहों पर वॉल पेंटिंग भी किया। छात्रों व शिक्षकों ने आम लोगों को भी जागरूक किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान की सचिव खुर्शिदा खातून मल्लिक, श्यामली बक्सी, सुजाता कुमारी, शहला परवीन समेत अन्य 91 छात्र-छात्राएं सक्रिय रहे।
1,172 total views, 1 views today