बुजुर्गों में भी है दम, रेलवे की टीम ने जीता खिताब क्लिक करें और जानें
धनबाद जिला वेटरन फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित प्रदीप सरकार स्मारक कप का खिताब आज स्थानीय रेलवे ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में रेलवे की टीम ने टाटा स्टील को 1- 0 से पराजित कर अपने नाम कर लिया। खेल का एकमात्र गोल खेल के 10:00 मिनट पर प्रशांत देव ने कर अपनी टीम को जीत दिलाई।प्रतियोगिता में तीन मैच खेले गए पहले मैच में रेलवे की टीम ने धनबाद एकादश को 1- 0, से पराजित किया।जबकि दूसरा मैच बीसीसीएल और टाटा स्टील के बीच हुआ जिसमें बीसीसीएल को टाटा स्टील ने 1- 0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच टाटा स्टील और रेलवे के बीच खेला गया। जिसमें रेलवे की टीम ने खिताब पर अपना कब्जा किया। इससे पूर्व आज खेल की शुरुआत स्वर्गीय प्रदीप सरकार को श्रद्धांजलि देकर की गई मैदान में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की आज मैच के मुख्य अतिथि धनबाद के महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल प्रदीप सरकार स्मारक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।उपविजेता टीम को रेलवे कार्मिक अधिकारी उज्जवल आनंद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व्यक्तिगत पुरस्कार सभी टीमों को विजय झा, प्रदीप सिंह, इम्तियाज हुसैन,चुन्नी विश्वास,मिलन बनर्जी ने दिया अतिथि को सम्मानित किया गया समारोह का सफल संचालन जुबेर आलम ने किया धन्यवाद ज्ञापन तारक दास ने किया मैच को सफल बनाने में केएस बनर्जी, तापस चटर्जी, सोना बरारी, अनिल लाल,छोटू ,ए के झा, नितिन प्रधान ,गौतम बनर्जी, दिलीप साव, प्रशांत देव,विक्रम सिंह ,जाहिद हुसैन ,रमेश टुडू, अपूर्व सरकार, प्रणव दास का विशेष सहयोग रहा प्रतियोगिता का संचालन सुनील मिश्रा सुभाष लोड मुकुल बनर्जी और पी एन बनर्जी ने सफलतापूर्वक किया निर्णायकों को भी चेयरमैन मलय बनर्जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच देखने के लिए आज काफी संख्या में लोग जमा हुए थे मैन ऑफ द मैच विनोद पासवान विक्रम सिंह और तपन भट्टाचार्य को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज टाटा के कृष्ण हिंदू चटर्जी को चुना गया।जिसे वरीय कार्मिक पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया। जुबेर आलम ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया ।दयानंद पब्लिक स्कूल द्वारा बैंड का शानदार प्रदर्शन किया गया।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।
700 total views, 1 views today