बुल्स इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा कर खिताब अपने नाम किया क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
स्पोर्ट्स अपडेट
धनबाद: एमपीएल सीजन-5 के फाइनल मुकाबले में बुल्स इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से
हरा कर खिताब अपने नाम किया।
जानिए विस्तार से——–
वासेपुर स्थित ज़ोनल रेलवे ट्रेनिंग स्कूल के मैदान पर खेले गए एम.पी.एल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में बुल्स एलेवेन ने मुस्कीटर एलेवेन को 1 रनों से पराजित कर एम.पी.एल सीज़न पाँच का खिताब अपने नाम किया! इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया था! श्रृंखला का अंतिम मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बुल्स एलेवेन ने राजा खान के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 112 रनों का लक्ष्य रखा और अपनी कुशल गेंदबाजी तथा क्षेत्ररक्षण से मुस्कीटर एलेवेन को 1 रन से पराजित किया!
बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राजा खान को मैन ऑफ द मैच और अरबाज़ खान को मैन ऑफ द सीरी़ज का पुरुष्कार दिया गया!
एम.पी.एल क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्रृंखला के ब्रांड एम्बेसडर समाजसेवी मुख्तार खान, आयोजनकर्ता इम्तियाज अहमद, चेयरमैन इसरार आलम, शाहिद आलम, इकबाल उर्फ गुड्डू, हाजी ज़मीर आरिफ आदि की सराहनीय भूमिका रही!
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हाजी इकबाल अहमद, कोल इंडिया के (जी.एम) पी.के.प्रसाद , धनबाद बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राशिद रज़ा अंसारी, अभिजीत राज, अभिषेक सिंह, बाबू अंसारी, भाजपा महासचिव त्रिवेणी यादव, श्रम अधिकारी हरेन्द्र सिंह, रजनिश कुमार, समाजसेवी सन्टू सिंह, अजय दुबे, हाजी ज़मीर आरिफ, अनवर अली, सैफ अली खान आदि उपस्थित थे!सम्मानित मुख्य अतिथिगण के द्वारा खिलाडियों को पुरुष्कृत किया गया!
प्रतियोगिता के ब्रांड एम्बेसडर वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान ने आयोजन कर्ताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये बधाई एवं शुभकामनायें दी और कहा की खेल की दिशा में युवाओं को प्रेरित करने की आवश्यकता है और वो हमेशा युवा खिलाडियों के साथ हैं।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,154 total views, 2 views today