बेरोजगार युवाओं से करोड़ो की कमाई कर बाप बेटी हो गए फरार।
जमशेदपुर।बेरोजगारी का असर इतना हैं कि आये दिन युवा किसी पर भी तुरंत भरोसा कर लेते हैं।किसी युवक से रोजगार को लेकर बात होती हैं।तो वह नौकरी के लिए पैसे देने को तैयार हो जाता हैं।जल्दबाजी और बिना जानकारी की वजह से ही युवा ठगे जाते हैं।ऐसा ही मामला जमशेदपुर में उजागर हुई हैं।एक हजार से भी अधिक युवकों को विदेश में अच्छी सैलरी पर नौकरी का झांसा देते हुए 4 करोड़ रुपए लेकर एजेंसी संचालक बाप-बेटी फरार हो गए। साकची के काशीडीह हावड़ा ब्रिज के पास ओरिएंटल ओवरसीज टूर एंड ट्रैवल एजेंसी ने शहर के युवकों को रूस,न्यूजीलैंड और कनाडा में नौकरी दिलाने का सपना दिखाया था। एजेंसी संचालक लुधियाना(पंजाब) के रहने वाले हैं। एजेंसी ने हर युवक से 35 से 50 हजार रुपए वसूले।
ठगी के शिकार करीब 400 युवक विदेश उड़ान का सपना संजाेकर शनिवार की सुबह 11 बजे हावड़ा ब्रिज स्थित ओरिएंटल ओवरसीज के कार्यालय पहुंचे तो पर फर्जीवाड़े का पता चला। विदेश भेजने वाले अशोक कुमार थापर व उनकी बेटी प्रीति कुमारी नदारद थी। उन्हें फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला।इस तरह की ठगी की घटनाये बहुत ही बढ़ती जा रही हैं।
940 total views, 1 views today