बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने मस्जिदों के ईमाम से वासेपुर के बिगड़ते हुए माहौल पर चर्चा करने की अपील की क्लिक करें जानें पूरी ख़बर
धनबाद :वासेपुर स्थित जब्बार मस्जिद के समीप गुरुवार को पुलिस पब्लिक मिट की गई। जिसकी पहल बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडे ने की। जिसमें वासेपुर के कई उलेमा एवं बुद्धिजीवी ने इस मिट में हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य रूप से अपराध में आने वाली नस्लों को कैसे बचाया जाए पर चर्चा की गई।जहां थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने मस्जिदों के इमामों से वासेपुर के बिगड़ते हुए माहौल पर चर्चा करने की अपील की, साथ ही अभिभावकों से अपने बच्चे पर नज़र रखने की बात कही और कहा अपराध में कम उम्र के लड़कों की संलिप्ता एक सामाजिक चिंता का विषय है, जिसका हल हम सब को मिल जुल कर करना है, अभिभावक अपने बच्चों का सिडयुल तय करे और वे किस वक्त कहां है नजर रखें। कई बार कम उम्र के लड़के रात के 2 बजे तेज गति से बाइक चलाते है। पकड़े जाने पर अभिभावक को पता ही नहीं होता है बच्चे किस वक्त कहां है। बैठक में मुख्य रुप से इमारत शरिया के काजी मुफ्ती शाहिद कासमी, जब्बार मस्जिद के इमाम नौशाद नदवी, जमात-ए-इस्लामी के मशगुर साहब, पूर्व पार्षद निसार आलम, मौलाना गुलाम सर्वर, बीसीसीएल के रिटायर्ड जीएम अशफाक अहमद, मो नौशाद, हाजी असलम समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।
137,430 total views, 1 views today