बैटरी चालित रिक्शा की पहली शाखा का शुभारंभ जिले में शिवशक्ति मोटर्स ने किया

धनबाद।हीरक रोड स्तिथ नालंदा कॉटेज के समीप शिव शक्ति मोटर्स की दूसरी शाखा का शुभारंभ किया गया।सम्पूर्ण धनबाद में दूसरी पर बैटरी चालित रिक्शा की यह पहली शाखा हैं।गेम इलेक्ट्रो अमाउंट गोपाल ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड दरभंगा बिहार के यह अधिकृत विक्रेता हैं।शिव शक्ति मोटर्स के धनबाद शाखा के संचालनकर्ता व स्वामी नित्यानंद प्रसाद और रविशंकर ओझा हैं।

धनबाद हीरक रोड में यह शुरुआत पैर से चलने वाले रिक्शा को बंद कर इसका प्रयोग सभी करें।इसी उद्देश्य के साथ इसकी शुरुआत की गई हैं।यह पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं।इसका शुभारंभ सिर्फ और सिर्फ स्वच्छ भारत मिशन के अभियान के तहत किया गया हैं।इस प्रकार के रिक्शा की खासियत भी हैं।यह जितना ज़्यादा आरामदायक हैं।उतना ही इसका बैटरी बैक अप और एवरेज जबरदस्त हैं।

इस ओपनिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड ग्रामीण बैंक के सीनियर ब्रांच मैनेजर एसएन सिंह मौजूद थे।गोपाल ऑटो मोटर्स की ओर से अमित कुमार,विनीत सिंह झा,सचिन कुमार मौजूद थे।मीडिया को संबोधित करते हुए विनीत सिंह झा ने कार्यक्रम के विषय विस्तृत विवरण दिया।सबका योगदान बहुत ही सराहनीय रहा।

-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।

1,056 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *