बोकारो में चोरों का आतंक हिल गया जिला प्रशासन क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
बोकारो : स्टील सिटी के नाम से मशहूर बोकारो में एक सरकारी शिक्षक घर में भीषण चोरी हुई. जेवरात, नकदी, मोबाइल समेत तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी की सूचना है।
सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक गौतम कुमार सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव भी हैं। उन्होंने बताया कि घर का ग्रिल तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हुए।
उन्होंने बताया कि तीन बजे तक सब कुछ ठीक था. इसके बाद चोरों ने घर में रखी संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।बताया जाता है कि रात में शिक्षक दंपती अपनी दो बच्चियों के साथ घर में मौजूद थे। हालांकि, किसी को चोरों के घर में दाखिल होने और घर से उनके द्वारा सामान ले जाने की भनक तक नहीं लगी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गयी है। जांच शुरू कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि चोर जल्द ही
सलाखों के पीछे होंगे।
National today live
सच के साथ सच की बात।
491 total views, 1 views today