ब्राउन शुगर गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने अरगोड़ा इलाके से किया गिरफ्तार क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
क्राइम न्यूज
Ranchi: राजधानी के युवाओं को नशे की अंधेरी गली में धकेल मोटी कमाई करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया. गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने अरगोड़ा इलाके से गिरफ्तार किया. इनके पास से ब्राउन शुगरके साथ-साथ एक पिस्टल भी बरामद किये गये.
पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीनों तस्करों को सहजानंद चौक के पास दबोचा. आरोपी इमरान, हिंदपीढ़ी का रहने वाला है. जबकि शिवा, विद्यानगर और आनंद प्रकाश, हरमू हाउसिंग कॉलोनी से तालुक्क रखता है. पुलिस ने इनके पास 160 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक पिस्टल, एक ज़िंदा कारतूस और एक कार बरामद किया.
गिरफ्तर तस्करों के मुताबिक वे धनबाद से 80 रुपये पुड़िया की दर से ब्राउन शुगर खरीद कर रांची में 120 रुपए की दर से बेचते थे. पुलिस के मुताबिक ये लोग ब्राउन शुगर को स्कूल और कॉलेज के छात्रों को बेचते थे….।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
576 total views, 1 views today