बड़ा हादसा होने से टला बची कई ज़िन्दगी क्लिक करें और जाने।

धनबाद—: गोमो रेलवे स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेसमी रेलवे फाटक गोमो-धनबाद-हावड़ा रेलखंड पर डाउन लाइन का रेलवे ट्रेक में दरार पड़कर टूट गया. जिसकी जानकारी रेल प्रशासन को अहले सुबह लगभग 04 बजे के आसपास हुई. चूंकि सुबह के समय दर्जनों महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन होता है. इस कारण सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने तुरंत ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। हावड़ा राजधानी, सियालदह राजधानी, कालका मेल और गंगा दामोदर जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों को गोमो स्टेशन पर ही रोक दिया गया. जिसके बाद रेल अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और टूटे हुए रेलवे ट्रेक पर टेम्पररी क्लेम्प लगा कर महत्वपूर्ण ट्रेनों को सीमित गति में परिचालन किया गया। इधर गोमो रेलवे के पीडब्ल्यूआई पी साहा ने बताया कि फिलहाल परिचालन को स्टार्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टूटे हुए ट्रेक की पूरी मरम्मती के लिए कुछ घण्टे के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद कर टूटी हुई पटरी को बदलने का काम किया जाएगा।गोमो चीफ यार्ड मास्टर बीसी मण्डल ने फोन पर बताया कि इस घटना की संभावित जानकारी उन्होंने पहले ही सम्बन्धित अधिकारी को दे दिया था. लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अगर टूटी हुई रेल पटरी से तेज गति से कोई ट्रेन गुजरती तो दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था. फिलहाल रेलवे पूरे मामले की जांच कराएगी।

नेशनल टुडे लाइव 

www.nationaltodaylive.com

760 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *