बड़ी खबर धनबाद में 55 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौटे क्लिक करें जाने पूरी खबर, NTL NEWS
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:शनिवार को जिले के चार अलग-अलग अस्पतालों से 55 लोगों ने कोरोना के विरुद्ध जंग को जीता। स्वस्थ हुए सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें बलियापुर थाना क्षेत्र का एक बंदी भी शामिल है।
इस संबंध में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज 55 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। यह एक सकारात्मक खबर है। उन्होंने बताया कि जामाडोबा अस्पताल से 23, पीएमसीएच के कैथ लैब से 20, कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 8 तथा सदर अस्पताल से चार लोगों ने कोरोना को मात दी। स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के होम कोरेंटिन के लिए एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया है।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई।
कोविड 19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजेश कुमार तथा अन्य डेडिकेटिड कॉविड हेल्थ सेंटर के नोडल पदाधिकारियों ने स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन के बाद घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,886 total views, 1 views today