बड़ी संख्या में पाटलिपुत्रा तथा मग्धविश्विद्यालय के छात्र तथा छात्र नेता cyss में हुए शामिल क्लिक करें और जाने।

 

NTL NEWS . CON:7909029958.  संतोष यादव

 

छात्रों और युवाओं के बीच cyss की बढ़ती लोकप्रियता बिहार की राजनीति के लिए शुभ संकेत :- संजय सिंह

पाटलिपुत्रा तथा मग्धविश्विद्यालय के होने वाले छात्रसंघ चुनाव में भाग लेंगी cyss :- हिमांशु सिंह

 आम आदमी पार्टी द्वारा शहर के रविन्द्र भवन में कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि आप बिहार प्रभारी सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यक्रम के दौरान पाटलिपुत्रा विश्विद्यालय तथा मग्धविश्विद्यालय से लगभग 70 की संख्या में छात्रों तथा छात्र नेताओं ने रविन्द्र भवन में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह तथा cyss प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु सिंह की उपस्थिति में सदयस्ता प्राप्त की। इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि छात्रों और युवाओं के बीच cyss की बढ़ती लोकप्रियता बिहार की राजनीति के लिए शुभ संकेत है। छात्रों का समूह जिस प्रकार cyss से लगातार जुड़ रहा है ये आने वाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भी निर्णायक भूमिका में रहेगा।

हिमांशु सिंह ने छात्रों तथा cyss कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार तथा सम्पूर्ण देश नाजुक परिस्थितियों से गुजर रहा है। ऐसे समय में हम छात्रों की भी जिम्मेवारी बनती है।
देश को बचाने की लड़ाई लड़ रही आम आदमी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हो।
हिमांशु ने साथ ही पाटलिपुत्रा तथा मग्धविश्विद्यालय के छात्र संघ चुनाव में cyss के भाग लेने की भी घोषणा कर दी है।

शुभम प्रताप सिंह, प्रियांशु किशोर, अविनाश कुमार।
समेत बड़ी संख्या में छात्रों तथा छात्र नेताओं ने cyss की सदस्यता प्राप्त की।

शुभम प्रताप सिंह ने कहा कि वे दिल्ली में केजरीवाल सरकार के द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गए कार्यो से बहुत प्रभावित हुए इसलिए वे खुद आकर cyss से जुड़े।
जायंत कुशवाहा , सन्नी , सौर्या गुप्ता , आदी ।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

 

766 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *