बड़े गाड़ियों की चपेट में एक ओर ज़िन्दगी क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958. संतोष यादव
लोयाबाद – लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह धनबाद – कतरास मुर०य मार्ग पर आज सुबह करीब 9 बजे के लगभग में मोटर साईकिल हीरो होंडा सीडी डौन नंबर JH10E2305 अोर बारह चक्का के ट्रक नंबर JH02AA7571 अनियंत्रित ट्रक तेज गति से मोटर साईकिल सवार युवक दानिस को 15 – 20 फीट लगभग धसीटते हुए ले गये । सिजुआ 22/12 के रहने वाले दानिस अंसारी ,उम्र 19 वर्षीय को सड़क हादसे में मौके पर मौत हो गये । परिजनो को बिना सूचित किये बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए लोयाबाद पुलिस भेज दिये। जब परिजन की खबर लगी तो भागे – भागे लोयाबाद थाने पहुँचे लेकिन शव को नही रहने के कारण नाराज परिजन लोयाबाद थाना एवं रोड जाम कर शव को वापिस एवं मुआवजे की माँग को लेकर लोयाबाद थाना रोड 4 धंटा जाम रहा ।
लोयाबाद थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ,तथा जोगता थाना प्रभारी ,एवं ट्रांसपोर्टर के तरफ से कांग्रेस पार्टी के राजकूमार महतो एवं असलम मंसूरी ( राम – रहीम ) तथा दानिस अंसारी के परिजन के बीच घंटो बाद वार्ता सफल हुई । परिजन को मुआवजे के रूप में 1 लाख 20 हजार मिलेगा बाकि के इश्योंरेंश देगे ।
इस पर सहमती बनी परिजन को ओर 4 धंटा बाद जाम को छोड़ा गया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार बताया जाता है कि 22/12 के रहने वाले दानिस अंसारी , पिता पप्पू अंसारी , जो रोजना की तरह अपनी मोटर साईकिल नंबर JH10E2305 से मटकूरिया में प्रिटींग का काम से जा रहे थे कि धनबाद से कतरास तरफ जा रही अनियंत्रित 12 चक्का के ट्रक नंबर JH02AA7571 मोटर साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मरी की मोटर साइकिल सवार दानिस ट्रक के नीचे चला गया और पिछला एवं अगला चक्का चढ़ते हुए 15 से 20 फीट तक धसीटते ले गये ,जहाँ मौके पर मौत हो गई । तत्काल लोयाबाद थाना को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर बिना परिजन के सूचना दिये पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया । जब परिजन को पता चला तो धटनास्थल खोज – बीन कर रहे थे, घटनास्थल के पास न शव थे न ही कोई प्रशासन के दल के थे न ही वहाँ पर कोई दुर्धटना हुई कोई गाड़ी थी । धटनास्थल के पास के ग्रामीण ने बताये कि लोयाबाद थाना के पुलिस कर्मी एवं कुछ लोग थे जो शव को उठाकर ले गये , इसके लेकर परिजन रोड जाम 4 धंटा रखा । जिसके चलते कतरास – धनबाद आवगमन को ठप हो गया ओर रोड के दोनो छोर में ट्रक , हाईवा लम्बी लाईन लग गयी तथा पैदल चलने वाले की दिक्कत की समाना करना पड़ा ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,962 total views, 2 views today