बड़े मशहूर प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्‍या का निधन क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV

मुंबई: बड़े मशहूर फिल्‍म प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्‍या का गुरुवार सुबह मुंबई के Sir H. N. Reliance Foundation Hospital में निधन हो गया. ट्रेड एनालिस्‍ट कोमल नाहटा ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा,’ झकझोर देनेवाली खबर. श्री राजकुमार बड़जात्‍या का आज सुबह Reliance Hurkissondas Hospital में निधन हो गया.’ राजकुमार बड़जात्‍या अपने पीछे पत्‍नी सुधा बड़जात्‍या और बेटे सूरज बड़जात्‍या को छोड़ गये. 

उन्‍होंने आगे लिखा,’ विश्‍वास नहीं हो रहा है. मैं कुछ हफ्ते पहले प्रभादेवी ऑफिस में उनसे मिला था. उन्‍होंने मेरे और मेरे परिवार के साथ काफी समय बिताया था. वे उस वक्‍त काफी ठीक लग रहे थे. और अब…वो चले गये.’
फिल्‍म क्रिटिक्‍स अक्षय राठी ने भी ट्वीट कर बताया,’  राजकुमार बड़जात्या का आज सुबह निधन हो गया. श्री राजकुमार बड़जात्या के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं. राजबाबू बहुत ही शानदार प्रोड्यूसर थे.’

राजकुमार बड़जात्या के प्रोड्क्शन हाउस राजश्री प्रोडक्‍शन ने कई सुपरहिट फिल्‍में ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’ और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्‍मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. इस प्रोड्क्‍शन की आखिरी फिल्‍म ‘हम चार’ है जो सिनेमाघरों में 15 फरवरी 2019 को रिलीज हुई थी.

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

490 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *