भट्टा डेंजर की जीत से हुआ बड़ा उलट फेर।गद्दी रॉयल पहुँची टॉप पर। क्लिक करें और जाने।
धनबाद:एनपीएल क्रिकेट गद्दी रॉयल रमजान वारियस को 3 विकेट से हरा कर एनपीएल क्रिकेट सीजन -7 टॉप पे पहुँच गई। इसी जीत के साथ गद्दी रॉयल का पूरा 10 अंक हो गया है। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी गद्दी रॉयल की टीम। रमजान वारियस की शुरुआत खराब हुई। पवार प्ले में महत्त्वपूर्ण 3 विकेट खो दिया। फीर खालिद और फैसल ने शानदार बल्लेबाजी करके अपने टीम को स्कोर 14 ओवर में 110 रन तक पहुँचाया। खालिद ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। फैसल ने 20 रन की पारी खेली। गद्दी रॉयल की ओर से गेंदबाजी करते हुए। राहुल लाला ने 2 विकेट और मसब ओर दीपक ने1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी गद्दी रॉयल की टीम दीपक के 61 नाबाद पारी के बदौलत 13 ओवर में मैच जीत लिया। दीपक ने अकेले ही गद्दी रॉयल को जीत दिला दिया। मसब ने भी दीपक का भरपूर साथ निभाया 16 रन की नाबाद पारी खेली। रमजान वारियस की और से गेंदबाजी में रमेश ओर सोनू खान ने 1-1 विकेट लिया। रमजान वारियस की टूर्नामेंट में चौथी हार हुई।
मैच में शानदार खेलने वाले दीपक को मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
गद्दी रॉयल की जीत पर इरफान आलम मुबारक बाद दी।
एक अन्य मैच में भट्टा डेंजर की जीत से बड़ा उलट फेर। भट्टा डेंजर ने यतीम खाना स्टार को 39 रन से हरा कर दूसरे राउंड में क्वालीफाई कर गई। एनपीएल क्रिकेट सीजन -7 का सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बनी भट्टा डेंजर 144 रन।
भट्टा डेंजर की टीम 2014 में एनपीएल की चैंपियन टीम है।
रमजान वारियस बनाम यतीम खाना का मैच होगा सेमीफाइनल जैसा जो टीम हारेगा वो बाहर की कगार पे पहुँच जायेगा।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
1,415 total views, 1 views today