भयानक टक्कर ड्राइवर की मोके पर हुई मौत।
मेराल (गढ़वा) : गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव स्थित NH75 पर शक्ति होटल के पास सोमवार की सुबह चार बजे एक कंटेनर एवं एक बालू लदे ट्रक की आमने- सामने की टक्कर हो गयी. इसमें ट्रक (UP44T/1565) के परखच्चे उड़ गये. ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गयी. दूसरा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रहने वाले राजकुमार सिंह के रूप में हुई है.
कंटेनर (HR 38T/8949) का ड्राइवर अतुल कुमार यादव भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित चंदरपुर लहरतारा का रहने वाला है. घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. घटना के बाद मेराल थाना के एसआई धनंजय प्रजापति एवं एएसआई आशुतोष कुमार सिन्हा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गैस कटर एवं जेसीबी मशीन के प्रयोग कर दोनों गाड़ी को अलग कर ट्रक में फंसे ड्राइवर रामकुमार सिंह को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा, तो मृत ड्राइवर को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर नगरउंटारी की ओर से आ रही थी. बालू लदा ट्रक गढ़वा की ओर से आ रहा था.
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,310 total views, 1 views today