भाजपा के लोगो ने धनबाद में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
Dhanbad: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा धनबाद जिला इकाई के नेतृत्व में नया बाजार सुभाष चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी किया गया । भाजपा निति मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक (2) की जमकर तारीफ किया । मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू फरीदी ने कहा कि भाजपा कहने पर नहीं करने पर विश्वास रखती है मोदी जी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उढाये गए कदम से देश का हर नागरिक का सीना 56 इंच का हो गया है। इसके लिए सेना एवं मोदी जी को आभार व्यक्त करते हुए देश का हर अल्पसंख्यक सरकार और सेना के साथ है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान, इमरान शेख, गजनफर खान, जामिल गद्दी, नौशाद खान , राजा मुमताज दौलताना , तनवीर गद्दी, छोटू खान, तौकीर जाहिद अंसारी, सम्मी खान, टिंकू अंसारी ,अरशद गद्दी, खुर्शीद आलम ,मो० कसिब गद्दी, मो० तनवीर गद्दी, तालिब हुसैन,कपिल कुमार, मो० आदिल,सनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,281 total views, 1 views today