भाजपा चिरकुंडा मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा का बैठक कर किया गया पुनर्गठन।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कमेटी का पुर्नगठन किया गया।

चिरकुंडा।सरसापहाडी स्थित गुरुनानक मिशन स्कूल प्रांगण में भाजपा चिरकुंडा मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में चिरकुंडा मंडल कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में अध्यक्ष मो. मेराज खान, उपाध्यक्ष मुबारक हुसैन, मुख्तार आलम, शमशेर अंसारी, मो. सलीम, महामंत्री मो. सनउर खान, हसनैन कौशर, मंत्री मो. जाकिर हुसैन, एजाज अंसारी, जसवीर सिंह, समीम अख्तर, मीडिया प्रभारी फराज खान व अन्य शामिल है। मौके पर अल्पसंख्यक प्रदेश कमेटी के सदस्य सफीर खान, वार्ड पार्षद इऱफान अहमद खान, इरफानुल हक, आजाद अंसारी, इसरार आलम, जगरनाथ सिंह, निर्मल सिंह उर्फ निम्मा सिंह, संजय गुप्ता व अन्य उपस्थित थे ।

672 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *