भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरटीओ घोटाले में परब, खरमटे व अविनाश ढ़ाकने पर सीबीआई जाँच की माँग की क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
मुम्बई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले में परब, खरमाटे और ढाकने के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच होनी चाहिए। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब, परिवहन आयुक्त अविनाश ढाकने और वर्धा के डिप्टी आरटीओ बजरंग खरमाटे पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार घोटाला है, जिसमें राज्य आरटीओ में अनैतिक और अवैध हस्तांतरण शामिल हैं।
सीबीआई को इन अधिकारियों से पूछताछ करनी चाहिए।
उन्होंने ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के आरटीओ परिवहन मंत्रालय में भ्रष्टाचार पसरा हुआ है। मंत्री अनिल परब के साथ मिलकर वर्धा के डेप्युटी आरटीओ बजरंग खरमाटें ने ग़ैरकानूनी तरीक़े से करोड़ो रुपये उगाही की और आपस में बाँट लिए। उन्होंने कहा कि दो दो महीने में कई अफ़सरो की बदली की और पच्चीस पचास लाख से एक एक करोड़ तक की वसूली प्रमोशन के लिए की गयी।
बता दें कि अनिल परब ने जनवरी, 2020 में राज्य परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभाला था पिछले दिनों सचिन वाजे की विस्फोटक चिट्टी में अनिल परब का नाम सामने आया तब से, महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफ़े के बाद परिवहन मंत्री अनिल परब पर सीबीआई जाँच की माँग ज़ोर पर है।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने एक इंटरव्यू में कहा कि राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब का एकमात्र काम अधिकारियों को स्थानांतरित करके धन जुटाना और सौदे करना रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की अनुसार सुनने में आया है कि खरमाटे, डिप्टी आरटीओ वर्धा ने पहले ही स्थानान्तरण के लिए पिछले साल 2020 में 200 करोड़ रुपये एकत्र किए।
अनिल परब और अविनाश ढाकने की ओर से इस वर्ष 2021 के लिए 200 करोड़ के ऑर्डर में खरमाटे ने पहले ही धनराशि जमा कर ली है। इन अधिकारियों और मंत्री के बीच धन वितरित किया गया है।
नासिक आरटीओ भारत कलास्कर एक एजेंट के रूप में काम करते हैं और अविनाश ढाकने की ओर से पैसा इकट्ठा करते हैं। बजरंग खरमाटे ने मंत्री अनिल परब और कमिश्नर ढाकने के लिए पैसा इकट्ठा किया। उपा परिवहन आयुक्त जितेंद्र पाटिल एक और महत्वपूर्ण दल है।
खरमाटे ने गलत मानिक दिनांक के साथ सभी अवैध पदोन्नति प्राप्त की है। वह मानिक दिनांक घोटाले में शामिल है। अब वह एक और मानिक दिनांक पदोन्नति चाहता है। मानिक दिनांक घोटाला करना चाहता है। मिस्टर अनिल परब उसे खुश करना चाहते हैं क्योंकि उसने मंत्री को बहुत सारे पैसे दिए हैं।
अपने पूरे सेवा काल में खरमाटे ने अवैध साधनों से ही पदोन्नति हासिल की और भारी संपत्ति और संपती अर्जित की। पुणे में उनके 2 बंगलों के अलावा, उनके पास 4 एलजी शोरूम और पुणे में दो आभूषण शोरूम हैं। वह इंदौर में तनिष्क ज्वैलरी फ्रैंचाइज़ी के मालिक भी हैं।
आरटीओ नासिक के रूप में भारत कलास्कर को प्रति माह 35 लाख मिलते हैं, धुले जिले के अतिरिक्त प्रभार के लिए उन्हें 50 लाख रुपये मिलते हैं। लेकिन इसके बावजूद, उनके अधिक लालच ने उनके सहयोगियों और कनिष्ठ अधिकारियों पर कई झूठे आरोप लगाए।
केंद्र सरकार और देश की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अनिल परब, अविनाश ढाकने और बजरंग खरमाटे के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो भ्रष्ट आचरण में हैं।
गौरतलब हो कि बजरंग खरमाटे इससे पहले भी दो बार निलम्बित किए जा चुके है ।
भाजपा नेता व पूर्व लोकसभा सांसद किरीट सोमैया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने राज्य के गवर्नर को पत्र लिखकर इस मामले की पूर्ण जाँच करने की माँग की है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
18,915 total views, 1 views today