भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के झरिया कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
बस्ताकोला(झरिया)। बस्ताकोला झरिया में भारतीय बाल्मीकी धर्म समाज का झरिया शाखा कार्यालय का उद्धघाटन किया गया।इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकरणी सदस्य संतोष कुमार सिंह और काँग्रेस नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे।विशाल बाल्मीकि जो इस समिति के अध्यक्ष हैं।उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज अपने हक़ की लड़ाई जारी रखेगा और समाज के हर वर्ग के लिए समाज सेवा का काम करेगा।
जातिगत भावना से ऊपर उठकर हर धर्म और सभी जरूरतमन्द के लिए बाल्मीकि समाज हमेशा आगे रहेगा।मौके पर उपस्तिथ संतोष सिंह और वैभव सिन्हा ने बाल्मीकि समाज के द्वारा सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।साथ ही यह भी कहा कि सामाजिक कार्यों में उनका सहयोग हमेशा रहेगा।क्योंकि,सामाजिक कार्य करने से बढ़कर और कोई पुण्य नहीं होता हैं। इस अवसर पर पार्षद निरंजन बाल्मीकि, समाज के अध्यक्ष विशाल बालमिकी,राजु झा , डेविड सिंह,राजु बालमिकी, मुकेश चौधरी सहित आदि मौजूद थे।
1,291 total views, 1 views today