भारत के वीर पायलेट के रिहाई की माँग को लेकर एक दिवसीय उपवास पर बैठे धनबाद जिला काँग्रेस क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर पाकिस्तान के कब्जे में भारत के वीर पायलेट के रिहाई की माँग को लेकर एक दिवसीय उपवास पर बैठे धनबाद जिला काँग्रेस।
जानिए विस्तार से पूरा मामला———–
कोंग्रेस के बैनर तले धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने एक दिवसीय उपवास धरना दिया । वही आपको बता दे कि पिछले दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के 13वी पर बदला के रूप में भारत ने 300 से अधिक आतंकवादी को देर कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाब में एफ -16 लड़ाकू विमान भेज था जिसे भारत के वायु सेना ने मार गिराया था । लेकिन इस मे भारत का एक पायल लापता हो गया था जिसके कुछ देर बाद पता चला कि भारत का वो वीर पायलेट पाकिस्तान के कब्जे में चला गया । जिसकी रिहाई की मांग को लेकर धनबाद जिला कॉंग्रेस कमिटी एक दिवसीय उपवास धरना दे रही है ।वही कोंग्रेस की जिला अध्य्क्ष ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे में जो हमारा पायलेट कब्जे में है उसे भारत वापस लाये तभी भारत का असल जीत होगा।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 NEWS पोर्टल।
538 total views, 1 views today