भिखारिन से दुष्कर्म मामले में बोतल चुंनेवाले पे मुकदमा।


धनबाद : स्टेशन रोड और परिसर में भीख मांग कर गुजारा करनेवाली एक भिखारन से जिसने दुष्कर्म किया वह कोई और नहीं बल्कि ट्रेनों में बोतल चुननेवाला एक गंजा व्यक्ति है। पीएमसीएच अस्पताल में इलाजरत पीड़िता के बयान पर राजकीय रेल पुलिस धनबाद ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता के साथ कोई एक या दो बार नहीं बल्कि चार माह से लगातार दुष्कर्म हो रहा था।
बुधवार को जीआरपी धनबाद ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। उसने पुलिस को बताया कि वह गढ़वा की रहनेवाली है और दस साल पूर्व धनबाद आई थी। तब से लेकर आज तक वह भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रही है। स्टेशन रोड, परिसर और इसके आसपास के इलाकों में दिन भर घूमने के बाद जो मिलता वहीं खाकर रहती थी। रात में वह स्टेशन में ही सो जाया करती थी। उसने बताया कि चार माह पूर्व एक गंजा व्यक्ति उसे लेकर धनबाद स्टेशन के यार्ड में गया था। पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद तो वह व्यक्ति धनबाद जब भी आता उसे यार्ड में ले जाता और उसके साथ गलत करता। उस गंजे व्यक्ति का वह नाम नहीं जानती है, लेकिन चेहरे से पहचान सकती है। यदि पुलिस उसे सामने लाती है तो उसकी पहचान कर सकती है। पीड़िता के इसी बयान पर रेल पुलिस ने उस गंजे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की है। यह व्यक्ति धनबाद आनेवाली ट्रेनों में खाली बोतल चुनने का काम करता है।

 

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

824 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *