भीमराव  अम्बेडकर कें प्रतिमा तोड़े जाने पर काँग्रेस कमिटी मैं उबाल क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

धनबाद: बीते रात्रि गढ़वा जिला के रंका मोड़ पर स्थापित “बाबा साहब भीमराव  अम्बेडकर कें   प्रतिमा को असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने के विरोध मेँ धनबाद जिला कॉंग्रेस कमिटी मेँ उबाल देखने को मिल रहा हैं।

इसके विरोध मेँ आज कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा के नेतृत्व में  धनबाद कें रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस कें धनबाद जिला इकाई द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया । वही मीडिया को संबोधित करते हुए धनबाद जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने कहा की जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा इस तरह की घटनाओ मेँ वृद्धि हो रही हैं । किसी पार्टि विशेष का नाम ना लेते हुए कहा की मुझे इस घटना कोअंजाम देने वालो की बू आ रही हैं पर मैं ऐसे लोगो का नाम नहि लूंगा  । आज राज्य सरकार इस तरह की घटनाओ को रोकने मेँ पूरी तरह विफल हैं । इसलिए आज हमलोगों ने मुख्य मंत्री का पुतला दहन किया हैं । तथा सरकार से यह मांग करते हैं की इस घटना को अंजाम देने वाले लोगो को पुलिस जल्द जल्द से गिरफ्तार करे । साथ ही दस दिनो कें अंदर पुनः उस जगह पर बाबा साहब की प्रतिमा को स्थापित की जाए।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

638 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *