भूली की छात्रा संग छेड़खानी के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भूली में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी मामले में आरोपी गिरफ्तार।
भूली ओपी क्षेत्र के ई ब्लॉक सेक्टर 3 की रहने वाली 10 साल की छात्रा ने छेड़खानी मामले में आरोपी महेश पासवान को पुलिस ने अगले सुबह चार बजे उसे गिरफ्तार कर लिया है.
हालाँकि,इस मामले में शिकायत शनिवार को ही छात्रा के माँ के द्वारा की गयी थी।लेकिन,पुलिस ने जाँच करने के बाद रविवार शाम को मामला दर्ज किया और छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा।
बता दे की छात्रा शिवपुरी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी और आरोपी उसे कई दिनों से लगातार तंग कर रहा था और उसे बार बार अपने साथ चलने की बात कहकर तंग करता था और उसे उठा ले जाने की धमकी देता था।
शनिवार को जब इसी घटना की पुर्नावृति हुई तो पानी सिर से ऊपर उठ गया और छात्रा की माँ ने भूली ओपी में मामले की शिकायत की थी।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
706 total views, 1 views today