भूली में राजपूत विचार मंच का 35 वा महाधिवेशन क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
धनबाद:भूली:राजपूत विचार मंच का 35 वां महाधिवेशन भूली के एमपीआई हॉल में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद सांसद पीएन सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में रणविजय सिंह उपस्थित थे। सर्वप्रथम श्रीनगर में मारे गए जवानों को राजपूत विचार मंच के 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया वहीं बाबू वीर कुंवर सिंह और महाराणा प्रताप के तस्वीर पर माल्यार्पण कर अधिवेशन की शुरुआत की गयी। अध्यक्षता सकलदीप सिंह ने की। रणविजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की क्षत्रिय समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। यह समाज कई टुकड़ो में बंटकर अपना आवाज बुलंद कर रहा है। आज अगर इस मंच पर समाज एकजुट हो जाये और लोकतान्त्रिक तरीके से आगे आये तो समाज की भलाई होगी। राजपूत विचार मंच के युवा केंद्रीय सचिव रमेश सिंह ने कहा कि आज राजपूत अलग अलग विचारधारा में बंट रहा है । मतभेद होना चाहिए लेकिन मनभेद नही। राजपूत इतिहास रचने में सामर्थ्यवाण है। कोई छोटा कोई बड़ा नही है। आज युवा ही इतिहास बदल सकता है। इस अधिवेशन में राजपूत समाज के अलग अलग दल, संगठन सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। मंच का संचालन रमेश सिंह, और धन्यवाद ज्ञापन गुप्तेशवर सिंह ने किया। इस मौके पर छोटू सिंह, आरके सिंह, नवनीत कुमार, सीके सिंह, कौशल सिंह, संजय सिंह, गजेंदर सिंह, कामता सिंह, लक्ष्म ण सिंह, दिवाकर सिंह, जीतेन्दर सिंह, गुप्तेशवर सिंह, पंकज सिंह, डॉ एमके सिंह, डॉ केएस सिंह मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।
127,572 total views, 1 views today