भूली में लगा पुलिस का जनता दरबार, क्लिक करें करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद:भुली मे लगा पुलिस का जनता दरवार ,मॉब लिचिंग पर चला जागरुकता अभियान,
ये भी जाने————-
धनबाद SSP केआदेशानुसार भूली भी ब्लॉक बुधीनी हटिया के पास भुली ओपी के तरफ से मॉब लिंचिंग पर अभियान चलाया गया और लोगों को इसके प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया गया साथ मे मंगलवार थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार भी लगाया गया जहा स्पोर्ट पर ही तीन मामले का निस्पादंन भुली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने किया वही आपको बताते चले की थाना दिवस की अध्यक्षता भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह कर रहे थे वहीं इस मौके कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष सीता राणा भी उपस्थित रही वही इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और मोब लीचिंग जैसे अपराध की रोकथाम के लिए लोगों ने थाना प्रभारी के बताए हुए बातों को सुना वही प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मॉब लीचिंग पर जागरूकता अभियान चलाया गया जहां लोगों को कानून अपने हाथ में लेने की बात नहीं कही गई इसी बीच भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बुधनी हटिया स्थित थाना दिवस के तहत फरियादियो कि बात सुनी और 3 मामलो का निष्पादन ऑन सपोर्ट किया। वहीं इस मौके पर भूली ओपी के तमाम अधिकारी एवं सशस्त्र बल मौजूद थे मौजूद अधिकारियों में थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह, एस आई बलिराम सिंह , ए एस आई कामता प्रसाद ,ए एस आई सुनीता कुमारी , सिंधु कुमारी, सुनील झा, सुमन कुमार मिंज, सहित पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,041 total views, 1 views today