लड़कियाँ हैं मनचलों से परेशान,खौफ से पढ़ाई छोड़ने पर हो रहै हैं मजबूर।।
भूली में छेड़खानी करने वालों का हौंसला हैं बुलंद,नहीं हो रही हैं पुलिस कार्रवाई।
धनबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं, वहीं भूली नगरी प्रधानमंत्री के इस नारे को मुंह चिढ़ा रही है। हाल के दिनों में भूली मनचलों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। स्कूल-कॉलेज, ट्यूशन और कोचिंग जाने वाली छात्राओं का इन दिनों सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।मनचलों के आतंक से परेशान आकर अब बेटियां पढ़ाई छोड़ने को विवश हो रही हैं। भूली ई ब्लॉक की एक छात्रा इसका ताजा उदाहरण है। छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर स्कूल से तौबा कर ली है। दूसरी तरफ भूली ई ब्लॉक सेक्टर 2 की ही रहने वाली एक अन्य छात्रा को भी अब घर से निकलने में घबराहट हो रही है।
छात्रा की मां ने आरोपी भूली सेक्टर 2 पासवान पट्टी निवासी महेश पासवान के विरुद्ध भूली पुलिस से लिखित शिकायत भी की, लेकिन भूली पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे बाद भी आरोपी के विरुद्ध ना तो मामला दर्ज किया गया है और ना ही उसे गिरफ्तार किया। आरोपी खुलेआम घूम रहा है और छात्रा के परिजनों को शिकायत वापस लेने की धमकी दी जा रही है।रिसिविंग तक नहीं दे रही पुलिससुदामडीह दुष्कर्म कांड में भद पिटने के बावजूद पुलिस कोई सीख नहीं ले रही है। छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि शिकायत की रिसिविंग तक उन्हें नहीं दी गई। आरोपी के साथ रहने वाले उसके दोस्त घर पर आकर केस उठाने का दबाव बना रहे हैं। रविवार को पीड़ित छात्रा की मां दोबारा कार्रवाई और शिकायत की रिसिविंग के लिए भूली ओपी पहुंची लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
1,357 total views, 1 views today