भूली मोड़ गेसिंग अड्डे पर पुलिस का छापा 18 लोग गिरफ्तार क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
CRIME NEWS UPDATE
धनबाद: कई दिनों से धनबाद के भूली मोड़ में गेसिंग का खेल बखूबी चल रहा था, जिसमे आये दिन देखने को मिल रहा था कोई कोई ना आदमी गेसिंग में बर्बाद हो रहा है। गेसिंग का खेल से कितना परिवार खत्म होता जा रहा था। धनबाद पुलिस ने इस जड़ को ही खत्म कर दिया जी हा में आप को बता दु की गेसिंग अड्डा पर पुलिस का छापा।
जाने पूरा मामला————-
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गेसिंग जुआ अड्डे पर छापा 18 लोग गिरफ्तार लगभग 15000 बरामद——–
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली मोड़ के पास अवैध गेसिंग जुआ अड्डे पर धनबाद पुलिस ने की छापेमारी 18 लोग गिरफ्तार मामला बताया जाता है कि सीसीआर के डीएसपी सुमित सौरव लकडा ने सिविल दस्ता की टीम गठित करके गुप्त सूचना के आधार पर सिविल दस्ता के साथ बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली मोड़ पर गेसिंग जुआ अड्डे पर की छापेमारी जहां से 14 से 15 हज़ार तक नगद रुपए बरामद की साथ ही गेसिंग बोर्ड मोबाइल इत्यादि जप्त कर बैंक मोड़ थाना के हवाले कर दिया आपको बताते चलें कि पहले भी गैसिंग जुवा का धंधा वर्षों से यहां चलता आ रहा है।
NATIONAL TODAY LIVE
1,039 total views, 1 views today