भू-माफिया से परेशान थाना से लेकर अंचल तक भटक चुका एक लाचार परिवार क्लिक करें और जाने।
कब तक जिले में पैसे के बल पर माफियाओं का गरीबों पर गिरता रहेगा कहर ?
NTL NEWS
गिरिडीह-: फर्जी डीड व् फर्जी रजिस्ट्री करवाना जिले में भूमाफियाओं/ दबंगों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है।
ऐसा ही एक मामला पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी दिलीप गोप की पत्नी अपने सपरिवार के साथ उपायुक्त व् पुलिस अधीक्षक से मिलकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित परिवार मंगलवार को डीसी के कार्यालय पहुंची एवं शनिवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर पूरी स्थिति से अवगत कराया।
महिला का कहना था कि खाता नंबर 28 रकवा 1. 12 एकड़ उसके पति दिलीप गोप के परदादा स्वर्गीय रामदेव यादव के नाम से खतियान में दर्ज है। जमीन पर शुरुआती दौर से ही उनका दखल कब्जा है उसके बावजूद मेरे ही मौजा के जोएस स्मार्ट जौजे मोo मनीर आलम, मनीर आलम, मोo अनवर अंसारी व् मनोहर अंसारी वल्द स्व रफीक अंसारी ने आपस में षड्यंत्र रचा और एक दूसरी औरत कैलि देवी जो शनिचर महतो की लड़की बताकर फर्जी केवाला उक्त जमीन का करा लिए।
पीड़िता ने बताया कि कैली देवी स्वर्गीय रामदेव महतो के वंशावली में भी नहीं है। केवाला डीड का जिक्र करते हुए पीड़िता ने बताया कि वंसावली में कैली देवी अपने पति के नाम शनिचर महतो बता रही है वहीं केवाला में शनिचर महतो की पुत्री बनकर रजिस्ट्री करवाई गई है जो सरासर गलत।
उन्होंने पुरे मामले की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
983 total views, 1 views today