भोजपुरी फ़िल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन का ट्रैलर माँ एंटरटेनमेंट चैनल पर होगी रिलीज क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
मुम्बई।राजेश राजा गुप्ता आधिकारिक माँ एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी फ़िल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन का ट्रैलर मंगलवार सुबह 7 बजें रिलीज किया जायेगा।रेखा आर्ट प्रोडक्शन और अयांशी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनीं यह भोजपुरी फ़िल्म पारिवारिक और मनोरंजक हैं।जिसमें दर्शकों को कॉमेडी,एक्शन और रोमांस भरपूर देखने को मिलेगा।फ़िल्म पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और बहुत जल्द रिलीज भी की जायेगी।लेकिन,लॉकडाउन के कारन रिलीज में देर हो रहीं हैं।पर जैसे ही सिनेमाहॉल खुलने शुरू होंगे।फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जायेगी।माँ एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर पहलें फ़िल्म का ट्रैलर रिलीज होगा।फिर एक-एक करके गानें रिलीज किये जायेंगे।चूँकि,इस फ़िल्म का ऑडियो वीडियो डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स राजेश राजा गुप्ता आधिकारिक कंपनी माँ एंटरटेनमेंट के द्वारा खरीदी गयी हैं।तो भविष्य में आप पूरी फ़िल्म भी इसी चैनल में देख सकते हैं।
फ़िल्म के निर्माता अरविन्द दुबे और रूपाली भट्टाचार्या हैं।जबकि,फ़िल्म के निर्देशक सज्जन सिंह हैं।इस फ़िल्म में नवोदित कलाकार आयुष द्विवेदी,सीजल द्विवेदी,प्रिया सिन्हा,प्रकाश सिंह,वीरेंद्र कुमार कश्यप,सीमा चन्द्रा,रबिन्द्र कुमार,डॉ. पंकज कुमार,रोमा भट्टाचार्या व अन्य ने अभिनय किया हैं।फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर आकाश गुप्ता,एडिटर संजीव संगम व अयांशी मोशन पिक्चर्स,म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव व छोटे बाबा हैं।फ़िल्म के गीतों को प्यारेलाल यादव व आज़ाद सिंह ने लिखा हैं।जबकि,अलोक कुमार,इंदु सोनाली,प्रियंका सिंह,ममता शर्मा,नीरज निराला,रोहित दुबे,संदीप द्विवेदी और अल्का द्विवेदी ने गीतों को अपनी आवाज दी हैं।
माँ एंटरटेनमेंट के प्रोप्राइटर राजेश राजा गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से दर्शको ने चैनल पर रिलीज अन्य फिल्मों के ट्रैलर को दिए हैं।उम्मीद हैं वैसा ही प्यार बनाएँ रखेंगें और इस फ़िल्म के ट्रैलर को भी ज़्यादा से ज़्यादा देखेंगे।नवोदित फ़िल्म अभिनेता आयुष द्विवेदी ने कहा कि यह उनकी डेब्यू भोजपुरी फ़िल्म हैं।लेकिन,इस फ़िल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की हैं और बेहतर अभिनय करने का प्रयास किया हैं।आगें भी वे कई भोजपुरी फ़िल्में करेंगे,यह फ़िल्म तो बस एक शुरुआत हैं।
www.nationaltodaylive.com
नेशनल टुडे लाइव
2,023 total views, 1 views today