मंत्री से मिल AR साहब ने बाघमारा विधानसभा की गंदी राजनीति के बारे अवगत कराया क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद: जरमुंडी से रांची जाने के क्रम में “बादल पत्रलेख मंत्री जी”(कृषि एवं पशुपालन) से कपूरिया चौक मैं एक शिष्टाचार मुलाकात किया गया और उन्हें बाघमारा विधानसभा की गंदी राजनीति के बारे में अवगत कराया गया और बताया गया कि यहां आउटसोर्सिंग मैं स्थानीय युवाओं को नियोजन नहीं देकर बाहर के लोगों को पैसा लेकर नियोजन देखकर काम कराया जाता है और गुंडा तत्व के लोग आउटसोर्सिंग मैं कब्जा किया हुआ है . “बादल पत्रलेख मंत्री जी” ने हम लोगों को आश्वस्त किया की गुंडा तत्वों को प्रशासन के द्वारा भगाया जाएगा और स्थानीय लोगों को नियोजन दिया जाएगा और हमारे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) जिला अध्यक्ष “आसिफ रजा साहब” मैं भी हम लोगों की बातों को मंत्री जी के समक्ष रखा और बोला धनबाद जिला में नियोजन पहला प्राथमिकता स्थानीय युवाओं को दिया जाएगा साथ में मौजूद धनबाद जिला सचिव अरमान मलिक , संजीत नोनिया,छोटू, दीपक ,राज ,नेहाल ,पोनी ,वसीम सबीर ,मुस्कान ,राहुल ,गणेश, पिंटू ,रॉकी, जुगनू, सोनू, निसार आदि लोग मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
7,076 total views, 1 views today