मधेपुरा और सहरसा का जनता सब जान चुका है आनंद मोहन और पप्पू यादव दोनों भाजपा का है एजेंट क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
NTL/पटना:- आज (22 अप्रेल2019) बिहार प्रदेश लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने ब्यान जारी करते हुए कहा कि मधेपुरा में अब कोई लहर नहीं है आनंद मोहन का । जनता जान चुकीं है आनंद मोहन अपने स्वार्थ के पीछे कुछ भी करने को तैयार हैं। हम राजपूतों को स्वाभिमान के साथ जीना सिखाया , अपने अकड़ के साथ जीना सिखाया है। आन बान और शान के साथ हम राजपूत को जीना सिखाया और गरीबों के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहने के लिए सिखाया है। हम घास के रोटी खाएंगे पर अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे। मर जाएंगे मिट जाएंगे पर महागठबंधन को जिताएंगे।
साथ हि कहा कि आनंद मोहन जी आप भूल गए आपका लड़ाई स्वाभिमान का है और हम रघुवंशी इसी आस के साथ खड़े थे पर आपने हम राजपूत समाज पर कलंक लगाने का काम किया है। आपको राजपूत समाज कभी माफ नहीं करेगा।
साथ ही कहा कि मधेपुरा _ सहरसा का जनता सब जान चुका है आप और मधेपुरा सांसद पप्पू यादव जी आप दोनों हीं भाजपा का एजेंट है।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव
National Today Live
743 total views, 1 views today