मध्य विद्यालय न्यू इस्लाम पुर में निःशुल्क दंत चिकित्साह शिविर का आयोजन क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद: साथी फाउंडेशन और धनबाद डेंटल हॉस्पिटल के द्वारा डॉ विकाश कुमार,डॉ सुस्मिता कुमारी,डॉ सुतन्या के द्वारा पाण्डरपाला स्थित बालिका मध्य विद्यालय न्यू इस्लाम पुर में निःशुल्क दंत चिकित्साह शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 मरीजो को चेकअप किया गया।इस शिविर में निशुल्क परामर्श कर साथ साथ मरीजो को मुफ्त में जरूरी ओषधि उपलब्ध कराई गई।इस अवसर पर साथी फाउंडेशन के संचालक ज़ाहिदा परवीन,सचिव इरफान आलम,एवम सदस्य प्रतीक, सदस्य रोहित भारती,कुलसुम आज़ाद,फिरोज खान,समाजसेवी सब्बीर आलम, तबरेज़ आलम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोहल्ले में जिस स्थान पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था वहां के लोगो का काफी सहयोग प्राप्त हुआ।
साथी फॉउंडेशन के द्वारा लगातार गरीब बच्चो के लिए निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान किया जाता है एवम विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का एवं फ्री हेल्थ चेकउप का आयोजन प्रत्येक महीने जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जाता है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
916 total views, 1 views today