मरीज की मौत पर जालान अस्पताल में परिजनों का हंगामा,लापरवाही का लगाया आरोप।
मरीज की मौत पर जालान अस्पताल में हंगामा।
धनबाद। एशियन जालान अस्पताल के चिकित्सको पर लापरवाही का फिर से आरोप लगा है। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाया। बगोदर के बेकोबस्ती निवासी अनीसा खातून को बुधवार की सुबह इलाज के लिए जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनीसा के पेट में दर्द था।
परिजनों ने बताया कि भर्ती करते समय 25 से 30 हजार रुपए की मांग की गई। उतना पैसा नहीं था। सात हजार रुपए व एटीएम कार्ड देकर इलाज कराने को कहा और परिजन पैसे लेने चले गए। इलाज के दौरान मरीज की स्थिति गंभीर हो गई। परिजनों ने बताया कि उसका पेट फूलता जा रहा था और चिकित्सक सलाइन चढ़ाते जा रहे थे। रात तीन बजे ऑपरेशन करने की बात कही। पैसा जमा नहीं होने के कारण ऑपरेशन नहीं किया गया। इसके बाद मरीज से मिलने नहीं दिया गया। सुबह में पैसा देने के दौरान बताया कि मरीज की मौत हो गई है। नहीं कर रहे थे रेफर परिजनों का आरोप है कि बार-बार विनती करने के बाद भी मरीज को रेफर नहीं किया गया। रात में स्थिति खराब होने के बाद परिजन रांची ले जाने की बात कह रहे थे, लेकिन चिकित्सक ऑपरेशन करने की बात कह कर ले जाने नहीं दिया।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
682 total views, 2 views today