मलिंगा और मैथुज के दम पर श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हराया क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
वर्ल्ड कप अपडेट
श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हराकर किया बड़ा उलटफेर। जी हा में आप को बता दु की इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम कमजोर आका जा रहा था। लेकिन श्रीलंका टीम ने मजबूत इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट को और रोचक कर दिया। श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 232 रन का स्कोर बना पाई श्रीलंका की और से एंग्लो मैथुज ने नाबाद 85 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। श्रीलंका की सुरुआत खराब हुई थी। 3 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट आए थे। अविष्का फर्नांडो ने 39 बॉल में तेज तरार 49 रन की पारी खेली।इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में आर्चर और वुड ने 3/3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की ओर टीम 47 ओवर में 212 रन पर ढेर हो गई बेन स्टॉक ने संघर्ष करते हुए शानदार 82 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन अपने टीम को जीता नही पाए। श्रीलंका की और से लतीश मलिंगा ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी। 4 विकेट के साथ मलिंगा का वर्ल्ड कप 50 विकेट भी पूरा हुआ। श्रीलंका की टीम अंकतालिका में 5 NO पर पहुँच गई है।
मैन ऑफ दी मैच लतीश मलिंगा को दिया गया।
913 total views, 2 views today