महिलाओं एवं पुरुषों के लिए क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ किया गया।
दुमका।स्वतंत्रता दिवस 2017 के अवसर पर 14 अगस्त 2017 के प्रातः 7:00 बजे महिलाओं एवं पुरुषों के लिए क्रॉस कंट्री रेस का प्रारंभ उपायुक्त दुमका द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता डीसी चौक दुमका से आरंभ हुई। पुरुष प्रतिभागी डीसी चैक से हवाई अड्डा होते हुए सृष्टि पहाड़ कुरवा तक गए तथा वापस उसी रास्ते से डीसी चौक आए। महिला प्रतिभागी को डीसी चौक से बंदर जोड़ी तक गए एवं उसी रास्ते डीसी चौक आए।
524 total views, 1 views today