महिला क्रिकेट का महाकुंभ धनबाद में 1 नवंबर से।
धनबाद में एक नवंबर से आयोजित बीसीसीआई के महिला वनडे क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां खेले जाने वाले टूर्नामेंट में नॉर्थ ईस्ट की मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड के अलावा बिहार की टीमें भाग ले रही हैं। धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टूर्नामेंट के मैच रेलवे, डिगवाडीह और जियलगोरा स्टेडियम में एक साथ खेले जाएंगे। सभी आफिशियल्स धनबाद पहुंच चुके हैं। देर रात तक छहों टीमें धनबाद पहुंच जाएंगी। मंगलवार को सभी टीमें अभ्यास भी करेंगी।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
1,515 total views, 1 views today