महिला गई बाथरूम उसके साथ ऐसा घटना हुआ जिसे जानकर आप भी अपना गुस्सा काबू नही कर पायेंगे।

धनबाद। पीएमसीएच में शौच के लिए गयी महिला का वीडियो बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। पीएमसीएच ओपीडी के बाथरूम में एक अधेड़ महिला मरीज का वीडियो बना रहा था। वहां तैनात होमगार्ड के जवानों ने उसे धर दबोचा और मोबाइल जब्त कर लिया गया। मोबाइल में बाथरूम गयी महिला का वीडियो भी मिला।
सख्ती से हुई पूछताछ में खुद को सरायढेला का रहनेवाला बताया है।
ओपीडी में आयी एक महिला के पीछे-पीछे अधेड़ बाथरूम में चला गया। वहां उसने मोबाइल से महिला को वीडियो बना शुरू कर दिया। वहां से गुजर रहे जवानों को उसपर शक हुआ। जैसे ही युवक बाथरूम से निकला, जवानों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ शुरू हुई। अस्पतालकर्मियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और जांच करने लगे। पूछताछ में उसने वीडियो बनाए जाने की बात स्वीकर भी की।
अधेड़ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। इसलिए प्रबंधन ने उससे लिखित लेकर उसे छोड़ दिया। उसका आधार नंबर भी लिया गया है। डॉ विकास राणा, प्रवक्ता पीएमसीएच।

  1. धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।

947 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *