महिला सुरक्षा संगठन द्वारा कराटे और सिलाई का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया गया।
भूली(धनबाद)।महिला सुरक्षा संगठन (ट्रस्ट) द्वारा विगत 6 महीनों से भूली ई ब्लॉक सेक्टर-2 में लड़कियों व महिलाओं को कराटे और सिलाई का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा हैं।संगठन द्वारा किया गया यह काम बहुत ही सराहनीय हैं।लड़कियों और महिलाओं को इससे बहुत फायदा हो रहा हैं।लड़कियाँ और महिलायें कुछ करने के लिए तैयार हो रही हैं। इस कार्य मे संगठन के सदस्य बेबी देवी,श्रुति,संतोषी,ज्योति,अमित तथा आशा देवी का सराहनीय योगदान रहा।
1,152 total views, 1 views today