महुदा थाना प्रभारी नचंनिया संग ठुमके लागाते, हुए सस्पेंड क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. Santosh yadav
धनबाद। झारखंड के धनबाद की सीमा से सटे प. बंगाल के सीतारामपुर में चर्चित मुजरापट्टी है। यहां पावर और पैसे वाले नाच-गाने का आनंद लेने के लिए चोरी-छुपे जाते रहते हैं। इसी क्रम में महुदा के थानेदार नंद किशोर सिंह भी सीतारामपुर पहुंचे। नचनिया संग ठुमके लगाए। अश्लील हरकत की। थानेदार की करतूतों की किसी ने वीडियो बना वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में थानेदार नचनिया के साथ खलनायक फिल्म के बहुचर्चित गीत, चोली… पर ठुमके लगाते पकड़े गए। वीडियो की प्रारंभिक जांच के बाद धनबाद के एसएसपी ने किशोर काैशल ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है।
महुदा थाानेदार का जो वीडियो वायरल हुआ उसे देख एसएसपी व पुलिस के आला अफसर भी चौंक गए। दरअसल वीडियो में वे बनियान पहनकर अर्धनग्न नर्तकी के साथ ठुमके लगा रहे हैं। इस दौरान उसके साथ छेड़छाड़ हो रही है, वीडियो भी तैयार हो रहा है। एक वीडियो वायरल होने के बाद दूसरा वीडियो आया। इसमें थानेदार बीयर पीते दिख रहे हैं।
*बालू कारोबारियों के साथ रंगरेलियां मनाने गए थे :* थानेदार का वीडियो वायरल होने के बाद महुदा के चौक-चौराहों पर चर्चा थी कि थाना प्रभारी बालू कारोबारियों के साथ रंगरेलियां मनाने गए थे। दरअसल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बालू निकालने पर रोक लगाई है। इसके बावजूद महुदा में बालू निकाली जा रही है।
हां, यह मेरा वीडियो वायरल हुआ है। अभी का नहीं है, न यहां का है। दो-तीन साल पहले का है। किसी ने दुश्मनी निकालने के लिए यह किया है। अगर यहां के होटल का होगा तो कहने वाले का जूता और मेरा मस्तक। कुछ हुआ था तो आसनसोल गए थे। लोग आसनसोल मनोरंजन के लिए भी जाते हैं। उसी समय का यह सब है।
*डीएसपी ने की जांचः*
वीडियो एसएसपी किशोर कौशल तक पहुंचा। उन्होंने डीएसपी से इसकी जांच कराई है। प्रारंभिक जांच में नंद किशोर को कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन का दोषी पाने पर एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। उन्हें पुलिस लाइन में योगदान देने का आदेश दिया गया है। उनके स्थान पर इंस्पेक्टर राम प्यारे राम को थाना का प्रभार दिया गया है।
*नंद किशोर सिंह, थाना प्रभारी, महुदा*
प्रारंभिक जांच में थानेदार दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
*किशोर कौशल, एसएसपी, धनबाद*
National today live
नेशनल टुडे लाइव
3,681 total views, 1 views today