माँ बेटी हुई गयाब मिला नही अभी तक सुराग क्लिक करे और जाने।
गिरिडीह : जिला के आभूषण व्यवसायी राजेश स्वर्णकार की बेटी और पत्नी बीते 25 जून से लापता हैं. व्यवसायी की पत्नी और बेटी के गायब हुए आज पूरे चार दिन बीत गये पर उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया. जानकारी के अनुसार आभूषण व्यवसायी राजेश स्वर्णकार की बेटी तनीषा अपनी मां सुमन के साथ कोलकाता गई थी. वे दोनों 25 जून को गिरिडीह लौट रही थीं. गिरिडीह लौटने के क्रम में आभूषण व्यवसायी की बेटी तनीषा और पत्नी सुमन कोलकाता से ही गायब हो गयीं.
टैक्सी ड्राइवर पर संदेह
बताया जा रहा है कि तनीषा अपनी मां सुमन के साथ हावड़ा रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए निकली थी. स्टेशन जाने के लिए उन्होंने एक कैब (टैक्सी) किराये पर लिया था. पर वो स्टेशन पहुंची ही नहीं. शंका जताई जा रही है कि दोनों मां-बेटी के गायब होने के पीछे टैक्सी ड्राइवर का हाथ है. वहीं, पत्नी और बेटी के अचनाक गायब हो जाने से परिजन दहशत में हैं. उन्होंने गिरिडीह और कोलकाता पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585
1,321 total views, 1 views today