माफियाओं की गुंडागर्दी नहीं चलेगी——-विशाल फोर्स।
पूरे जिले में अवैध तरीके से कोयला डिपू गैरकानूनी तरीके से चलाया जा रहा है। रविवार को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के गंडवा में कोयले का अवैध डिपू पर CISF की टीम ने छापेमारी कर 70 टन कोयला एवं दो ट्रक साइकिल जब्त की। अब झरिया में भी खुलेआम कोयले का अवैध काम चलाया जा रहा है कोयले का अवैध कारोबार लोकल माफियाओं द्वारा चलाया जा रहा है जो ऊपर से नीचे तक मिलकर हो रहा है। झरिया में जिस जिस जगह अवैध काम कोयले का हो रहा है वहां के स्थानीय लोग काफी परेशान है इनके छोटे छोटे बच्चे के जीवन के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर कल किसी प्रकार की कोई घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी अगर जल्द से जल्द इस पर रोक नहीं लगी तो विशाल फोर्स आगे की लड़ाई लड़ने का काम करेगी। विशाल बाल्मीकि ने कहा अवैध काम में स्थानीय लोगों को परेशानी होगी और इन्हें लोगों के जीवन से खिलवाड़ होगा तो विशाल फोर्स कभी नहीं बर्दाश्त करेगी।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,216 total views, 1 views today