मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता आगामी 13 अगस्त को ।

धनबाद।मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा के नेतृत्व में आगामी 13 अगस्त को शंभूराम धर्मशाला में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मारवाड़ी युवा मंच ने इसकी जानकारी जनता को दी।कॉन्फ्रेंस में यह साफ तौर पर बताया कि यह कबड्डी लीग बच्चों और युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया हैं।इससे पहले भी मंच इस तरह के कार्यक्रम करवा चुकी हैं।सफलता को देखते हुए यह दूसरी बार आयोजित किया जा रहा हैं।इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष उम्र से नीचे के खिलाड़ी जूनियर श्रेणी में होंगे।जबकि 15 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी सीनियर श्रेणी में होंगे।

कबड्डी प्रतियोगिता में हर टीम को 1500 रुपये रजिस्ट्रेशन के रूप में लिया जाएगा।प्रतियोगिता में कम से कम 15 टीमों को भाग लेने की अनुमति हैं।इससे अधिक टीमें शामिल नहीं होगी।प्रतियोगिता दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी।जो देर रात तक जारी रहेगा।मीडिया को संबोधित करते हुए सभी जानकारी अध्यक्ष पवन सोनी और सचिव सुशील साँवड़िया द्वारा दिया गया।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से विनय रिटोलिया,नितिन अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,रोहित सरावगी, हर्ष अग्रवाल,रोहित खरकीया, पीयूष केडिया,आनंद खरकीया,कमलेश केजरीवाल,संजय सरावगी, जितेंद्र अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।कार्यक्रम के सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

● छायाकार:- संतोष कुमार यादव

● रिपोर्टर:- सरताज खान

 

1,388 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *