मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित प्रो कबड्डी में दशकों टीम ने हिस्सा लिया।
धनबाद।मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शंभूराम धर्मशाला पुराना बाजार में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 2 का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ धनबाद शाखा अध्यक्ष पवन सोनी,पार्षद राकेश राम,संटू सिंह,संजीव अग्रवाल,पप्पू कुमार,जितेंद्र अग्रवाल व विकास झाझरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।रेफरी पप्पू कुमार के नियम अनुसार निर्देश पर प्रतियोगिता शुरू किया गया।
प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के संयोजन विनय रिटोलिया और विवेक अग्रवाल बताया कि इस प्रतियोगिता में मारवाड़ी समाज के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी खिलाड़ियों व दर्शकों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन अग्रवाल,पीयूष केडिया,मनीष अग्रवाल,विनय रिटोलिया,विवेक अग्रवाल,रोहित सरावगी,कमलेश केजरीवाल,आनंद खरकिया, हर्ष साँवड़िया,सुशील साँवड़िया आदि लोग सक्रिय रहे।मीडिया प्रभारी रोहित सरावगी ने सभी मीडिया को संबोधित किया और शाखा सचिव सुशील साँवड़िया ने प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का समाधान किया।
■रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
884 total views, 1 views today